घर में घुसकर आतंकियों को मारना चाहिएः राजेंद्र पंडित

VISHWA GURU
सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं-ललित मिश्र-
नोएडा। जय केला माँ एम्यूजमेन्ट द्वारा नोएडा के इतिहास की पिछली वर्ष के अपार सफलता के बाद दुबई थीम कॉर्निवल द्वारा सेक्टर 21ए स्टेडियम रामलीला मैदान में लगे जंगल बुक दुबई थीम कार्निवल में भीड़ उमड़ रही है। मेला हमारे देश की प्राचीन परम्परा है अग्रेजी शासन में एकता, भाईचारा एवं सौहार्द की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से मेले, गणेश उत्सव आदि का आयोजन किया जाता रहा।
किसी भी जाति, वर्ग, श्रेणी, ऊँच-नीच के भावना के विना तनाव भरे जीवन में चेहरे में मुस्कराहण लाने का कार्य विगत 35 वर्षों से जय केला माँ एम्यूजमेन्ट के एमडी राजेन्द्र भदोरिया, भूतपूर्व सैनिकद्ध के अनुभवी नेतृत्व में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में सफल आयोजन किये जा रहे हैं। मेला एक शब्द सुनते ही हमारे विचारों में गन्दगी, धक्का मुक्की, निम्न स्तर का भोज, अव्यवस्था की छवि बन जाती है लेकिन एक मेला स्वच्छ, स्वस्थ एवं व्यवस्थित एवं पारिवारिक वातावरण बनाने का सफल प्रयास इस महोत्सव में किया जा रहा है।
दुबई थीम कॉर्निवल में प्रवेश करते ही आपको वृहद लंदन ब्रिज गेट में होकर थीम एरिया में प्रवेश करते ही आप पाओगे जंगल बुक का प्रसिद्ध पात्र मोगली के विभिन्न रूप, विभिन्न प्रकार के पहाड़, पेड़ तालाब, जानवर आदि के साथा मस्ती करते पाओगे व दिल लुभाने वाली छवि मौजूद है। इसके साथ ही अनेक गृह उपयोगी वस्तुओं जैसे रेडिमेट कपड़े, खिलौने, पापड़, चूरन सुपारी, खादी ग्राम उद्योग, राजस्थानी अचार, खुर्जा काकरी, सहारनपुर का फर्नीचर, हेन्डलुम वेडशीट, किचन वेयर, पंजाबी जूती एवं कशमीरी शॉल एवं ड्राई फुट और वुलन सामानों की स्टाल लगी है।
बच्चों के मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के झूले सुसज्जित तरीके से जे.के.एम. एम्यूजमेन्ट के युवा मुख्य आर्कषण स्ट्राईकिंग कार, रेंजर, सुनामी, ब्रेक डान्स, डाईना कोस्टर, जॉइंट व्हील, इंजन ट्रेन, वाटर बोट, भूत बंगला, वोनसी आदि झूलों को विशेष विद्युत सजावट के साथ लगाया गया हैं। खान-पान के विभिन्न व्यंजनों की प्रस्तुति कुशल शेफ के द्वारा आगरावासियों के स्वादानुसार लगाये गये जिसमें मुख्य रूप से साउथ इंडियन, पाउभाजी, पीजा, भेलपुरी, हलवा पराठा, खजला, सोफ्टी आदि के स्टॉल लगाये गये हैं।
नोएडा कार्निवल के प्रबंधक विजय शुक्ला के अनुसार आगुंतकों की सुरक्षा मनोरंजन से पूर्व प्राथमिक है। इसी के चलते प्रतिदिन एवं मेला प्रारंभ से पहले इन झूलों के नियमित जाँच की जाती है। तथा संम्बन्धित सभी विभागों से इनकी विधिवत अनुमति ली जा चुकी है। सी.सी.टी.वी. कैमरा, उचित पार्किंग व्यवस्था, मेले का इंन्शूरेन्स आदि व्यवस्थाऐं जे. के. एम. एम्यूजमेन्ट के प्रबंधन द्वारा की गई हैं। आये हुए मेहमानों को धूल से बचाने के लिए सम्पूर्ण रास्तों में कारपेट लगाया गया है।
उपस्थित सभी मेहमानो एवं शहरवासियों के अनुमोदन पर इस मेले को लेकर प्रत्येक वर्ग में विशेष जिज्ञासा एवं उत्साह देखने को मिल रहा है। न केवल शहर वल्कि आसपास के गाँव से भी बड़ी मात्रा में लोग इस मेले का आनंद उठा रहे हैं। मेला प्रबंधन द्वारा शहर के सभी शिक्षण संस्थाओं के लिए विशेष रियायती दरों का पिकनिक पैकेज भी जारी किया गया है।
अन्त में सभी पत्रकार बन्धुओं से विनम्र प्रार्थना है कि इस आयोजन, उदद्देश्य एवं दृष्टिकोण को शहरवासियों तक पहुँचाने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करने की कृपा करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR FEEDBACK