Featured Post

कुणाल शर्मा हत्याकांड के बाद फिर शर्मसार हुई योगी सरकार

चित्र
ललित मिश्र नोएडा। कुणाल शर्मा के अपहरण एवं हत्याकांड के बाद एक बार फिर नोएडा पुलिस सुर्खियों में आ गई है। पुलिस हिरासत में हुई योगेश की मौत से योगी सरकार को शर्मसार होना पड़ेगा। गत सप्ताह ग्रेटर नोएडा के कुणाल शर्मा का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। अपहर्ताओं को पकड़वाने के लिए परिवार के लोगों ने तमाम सबूत मौजूद काराए लेकिन पुलिस ने किसी ठोस कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया। निवर्तमान सांसद डॉ महेश शर्मा के हस्तक्षेप से इस मामले का पर्दाफाश किया गया। वहीं विसरख क्षेत्र के चिपियाना पुलिस ने आज एक नई करतूत को अंजाम दे दिया है। इस घटना से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समेत उत्तर प्रदेश सरकार शर्मसार हो गई है। इस मामले में चिपियाना पुलिस चैकी के सभी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक योगेश ने आत्महत्या की है। मृतक योगेश के भाई जितेंद्र ने आरोप लगाया है कि चिपियाना पुलिस ने योगेश को छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपए की डिमांड की थी, 50 हजार रुपए और शराब के लिए अलग से एक हज

हैदराबाद की 15 विधानसभाओं से, 5 लाख 40 हजार फर्जी वोट हटाए

ललित मिश्र

हैदराबाद। हटाए गए वोटर्स एक ही एपिक कार्ड नंबर पर दो दो बार अंकित थे। ये ओवैसी के 1984 से जीत के आधार रहे हैं। माधवी लता के प्रयासों से, यह बड़ी धांधली दूर हो सकी है। पूरे देश में ऐसे ही कितने फर्जी वोटर्स होंगे! कितनो की तो मृत्यु तक हो चुकी है, फिर भी उनके नाम से अब तक वोट डाली जाती रही हैं। हैदराबाद की बीजेपी प्रत्याशी ने सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराई थी। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची से हटाए गए करीब साढे 5 लाख फर्जी वोट से भाजपा प्रत्याशी की राह आसान हो गई है वहीं ओवैसी की मुश्किल है बढ़ गई है।

हैदराबाद की 15 विधानसभाओं से, 5 लाख 40 हजार फर्जी वोट हटाए गये है। माधवी लता ने कहा, “असदुद्दीन ओवैसी पता नहीं कैसे बैरिस्टर बन गए। पर्सनल लॉ के बारे में बात करते रहते हैं। ‘फतवा’ एक ऐसी चीज है जिसका सभी को पालन करना चाहिए। जब एक फतवा है कि बीफ नहीं खाना चाहिए, तो वह फतवे के खिलाफ कैसे जा रहा है। इसका मतलब है कि वह अपने मजहब का सम्मान नहीं करते। क्या एक मुसलमान इतना छोटा है कि यह बीफ काटो, बीफ खाओ। आप इस पर वोट माँग रहे हैं? वो पहले भी कह चुके हैं कि एमआईएम को वोट नहीं दोगे, तो बीफ नहीं मिलेगा। क्या मुसलमानों की लाइफ इतनी छोटी है? उन्हें वोट के लिए बीफ के अलावा कुछ नहीं मिला? आप मुसलमान की जिंदगी इतनी छोटी बना दोगे, बीफ के लिए? ये तो ताज्जुब की बात है मेरे लिए। वहीं तीर चलाने का अभिनय करने के विरोध मे माधवी लता के खिलाफ थाने में रिपोर्ट की गयी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्तार ने 20 साल पहले देख लिया था अपने काल का चेहरा, पूरी कहानी जान कर रह जाएंगे हैरान

धरे रह जाएंगे महत्वाकांक्षी भाजपा नेताओं के मंसूबे

ढूंढने से भी नहीं मिल रहा डॉक्टर महेश शर्मा का मुकाबला करने वाला प्रत्याशी